ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है। आज मै यू ट्यूब और ब्लॉग्गिंग को छोड़कर 3 -4 तरीके बताऊंगा -
- रिसेल्लिंग - जी हाँ आप रिसेल्लिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बहुत सारी एप्प मिल जाएँगी जिसमे से मीशो और शॉप 101 एक जेन्युइन एप्प है। इसपे आपको साइन अप करके रिसेल्लिंग स्टार्ट कर सकते है। आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसे आप व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर करके रिसेल्लिंग शुरू कर सकते है। उस प्रोडक्ट पर जो आपका मार्जिन रहेगा वही आपकी कमाई रहेगी।
- फ्रीलांसिंग - अगर आपको किसी क्षेत्र में ज्ञान है जैसे लोगो बनाना ,एनीमेशन बनाना ,डाटा एंट्री ,डिजिटल मार्केटिंग तो आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है। दो पॉपुलर वेबसाइट है -फ्रीलांसर और अपवर्क ,इस वेबसाइट पर लॉगिन करके उसके बाद आपको काम दिया जायेगा जिसे पूरा करके पैसे कमा सकते है।
- एफिलिएट मार्केटिंग - जब आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने लिंक के द्वारा बेचते हो तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। अमेज़न एफिलिएट काफी फेमस है ,आप इसे फ्री में ज्वाइन कर सकते हो और अमेज़न के प्रोडक्ट्स को बेच कर आप पैसे कमा सकते हो। सारे प्रोडक्ट्स पर कमीशन फिक्स होता है। अमेज़न एफिलिएट से लोग लाखो पैसे कमा रहे है।
- क्वोरा - क्वोरा एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर नॉलेज लेकर और देकर पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आप प्रश्न और उत्तर कर सकते है। अगर आप कोरा मॉडरेशन के नज़र पर आते है तो कोरा पार्टनर प्रोग्राम में आपको इनविटेशन मिलेगा जिससे आप पैसे कमा सकते है।
Comments
Post a Comment