आज के युग में अगर आप कोई बिज़नेस करना चाहते हो या फिर जॉब के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा earning करना चाहते हो तो आपके लिए इन्टरनेट से बड़ा कोई दूसरा option हो नही सकता | क्योंकि आज के टाइम पर हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करने लगा है| अगर आपका कोई प्रोडक्ट है और आप उसे बेचना चाहते हो तो आपको ग्राहक इन्टरनेट पर मिलेंगे| यदि आपकी कोई सर्विस है तो आपको ग्राहक ऑनलाइन मिलेंगे | कहने का बस यही मतलब है की आज के टाइम पर कोई भी बिज़नस बिना ऑनलाइन के grow कर ही नही सकता है |
ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल करने या फिर लोगों को अपनी सर्विस के बारे में बताने के लिए आपके पास एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होना बहुत ही जरुरी है | और वो ऑनलाइन प्लेटफोर्म है वेबसाइट जहाँ आप अपने प्रोडक्ट की फोटो ग्राहक को दिखा सकते हो या फिर अपनी सर्विस के बारे लिखकर लोगों तक पंहुचा सकते हो |
इसके अलावा भी अगर आप जॉब के साथ-साथ कोई पार्ट टाइम वर्क करना चाहते हो जिससे आप एक्स्ट्रा इनकम के लिए करना चाहते हो | तो ऑनलाइन ऐसे genuine कुछ तरीके हैं जिन्हें करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो और साथ ही नाम भी, जैसे ब्लॉग्गिंग,youtube चैनेल,और एफिलिएट मार्केटिंग आदि |
लेकिन इन सब चीजों के लिए भी आपको एक वेबसाइट की जरुरत ही पडती है | तो कुल मिलाकर आप अगर ऑनलाइन कोई भी काम करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको वेबसाइट बनानी पड़ेगी तभी आप आगे अपना ऑनलाइन कोई भी काम शुरू कर सकते हो |
अब काफी सारे लोगों को लगता है की वेबसाइट बनाना बहुत खर्चे वाला काम है और इसमें बहुत समय लगता है काफी coding का काम करना पड़ता है बहुत लफड़े वाला काम है |
हाँ जरुर दोस्तों कुछ समय पहले तक वेबसाइट बनाना बहुत लफड़े का काम था क्योंकि इसमें काफी coding language का use होता था |
लेकिन आज के टाइम पर ऑनलाइन ही ऐसे कई सारे platform हैं जहाँ पर हम फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग आसानी से बना सकते हैं | जैसे एक platform तो खुद गूगल का ही हैं Blogger और दूसरा सबसे प्रचलित platform है wordpress जिस पर आज हम फ्री वेबसाइट कैसे बनाये सिखने वाले हैं|
फ्री वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए wordpress ही क्यों ?
1- वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें हमे किसी भी प्रकार की coding की जरुरत ही नही पडती |
2- वर्डप्रेस पर आपको बहुत सारे प्लगइन फ्री मे मिल जाते हैं जिससे हमारी वेबसाइट काफी प्रोफेशनल लगने लग जाती है |
3- वर्डप्रेस पर काफी सारी अच्छी और लाइटवेट थीम्स आपको फ्री में ही मिल जाते हैं |
4- वर्डप्रेस पर बनाई गयी वेबसाइट गूगल पर आसानी से रैंक भी हो जाती है |
5- अगर आप कंप्यूटर या इन्टरनेट के बारे में थोडा बहुत भी जानते हो तब भी आप बहुत ही आसानी से वर्डप्रेस पर वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो |
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
अब मैं आपको step-by-step ये बताने वाला हूँ आप वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते हो | लेकिन उससे पहले में आपको एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट बात बता दूँ, फ्री वेबसाइट से जरुर आप अपने ऑनलाइन बिज़नस की शुरुआत कर सकते हो लेकिन बाद में आपको जरुर कुछ पैसे लगाने होंगे अगर आप गंभीरता से ऑनलाइन कोई अपना काम करना चाहते हो और उसे आगे बढ़ाना चाहते हो तो |
wordpress पर वेबसाइट बनाने के दो तरीके हैं एक हैं wordpress.org जहाँ पर आप डोमेन और होस्टिंग buy करके वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो ये फ्री वेबसाइट नही provide करता है | लेकिन WordPress.com: Create a Free Website or Blog पर आप सिर्फ अपने gmail id login करके ही फ्री मे वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो |
Comments
Post a Comment