Tubebuddy और VidiQ में से कौन बेहतर है ?

ज्यादातर वीडियो क्रिएटर्स और यूट्यूब मार्केटर tubebuddy को पसंद करते है vidiq से ज्यादा कियोंकि इसको इस्तेमाल करना आसान है vidiq के मुकाबले मे।
मै यह नहीं कहा रहा की vidiq अच्छा नहीं है। दोनों ही एक्सटेंशन की अपने अपने खास फीचर्स है। आपको दोनों के खास फीचर्स नीचे दिखाय गए है।
Tubebuddy के खास features है
  • Tubebuddy का keyword research टूल vidiq से बहेतर है।
  • Tubebuddy का milestone certificate भी एक unique feature है।
  • आप Tubebuddy में दो वीडियो को आपस मे compare भी कर सकते है।
  • आप Tubebuddy में अपने competitor के वीडियो टैग्स और best practices देख सकते है।
  • आप आसानी से वीडियो टैग्स कॉपी कर सकते है।
Vidiq के खास features है।
  • या आपको लाइक्स और दिस्लिकेस का percentage दिखाता हैं।
  • It shows you like and dislike percentage
  • VidIQ आपको आपके competitor की वीडियो का engagement भी शो करता है।
  • या आपको हर वीडियो के नीचे उस चैनल के सब्सक्राइबर दिखाता है।
  • VidIQ आपको दुरसो के channel की growth भी show करता है।
मेरी राय में, वे दोनों अच्छे हैं और दोनों में कुछ अनोखी विशेषताएं हैं और मै आपको दोनों का उपयोग करने की सलाह देता हु और ताकि आप उनसे अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप कोई भी प्रीमियम प्लान खरीदने जा रहे हैं, तो आप उनमें से किसी एक के साथ जाएं, जो आपके लिए सस्ता है।
अगर आप तुबेबुडडी का प्रीमियम प्लान खरीदते समय इस कोड TECHGENERATOR का इस्तेमाल करते है तोह आपको २०% की छूट मिलेगी।
आगरा आपको जबाब अच्छा लगा तोह उपवोट करे और मुझे फॉलो करे और उतर पाने के लिए।

Comments