यह तो हम सभी जानते हैं कि SEO का पूरा मतलब है Search Engine Optimization.
SEO किसी भी website की ranking increase करने के लिये किया जाता है।
कोई भी website इसलिये बनाये जाती है ताकी लोग उसे देखे।
पर आप को यह जानकर आश्चर्य होगा की Website बनाना और लोगो का उसको देखना दोनों बहुत ही अलग बातें हैं।
वेबसाइट बनाने के लिए programming languages या wordpress का प्रोयग करना जरुरी है।
ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को देखें इसके लिये SEO करना जरुरी है।
SEO एक process है जिसका use कर के हम अपने website की Organic ranking increase कर सकते हैं search engines में।
आसान शब्दो में कहें तो –
SEO वह सब तरीके है जिनका इस्तेमाल कर के हम अपने वेबसाइट को Search engines के top पर ला सकते है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखे।
Website पर traffic जरूरी है क्योकि जहाँ भीड़ है वहाँ पैसा भी हैI
Comments
Post a Comment