अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आपको यह अच्छे से पता होगा हम इंटरनेट पर कुछ भी करते हैं तो वह पूरी तरह से ट्रैक किया जाता है लेकिन उस चीज की जानकारी हमें नहीं होती है बहुत सारी जानकारी ऐसी होती है जो हम किसी को बताना नहीं चाहते हैं मतलब प्राइवेसी हम नहीं चाहते कि वह हमारी इस प्राइवेसी को देखें और वह हमसे चुपके से चुरा ली जाती है इनमें से दोस्तों फेसबुक भी एक है फेसबुक के ऊपर डाटा चोरी करना का इल्जाम पहले भी कई बार लग चुका है और हो भी सकता है कि वह अभी भी डाटा को चोरी कर रहा हो तो आपने पूछा है कि फेसबुक किस तरह से डाटा चोरी कर सकता है तो वही मैं आपको बता रहा हूं कि फेसबुक डाटा को कैसे चोरी कर सकता है
फेसबुक डाटा कैसे ट्रैक करता है
अगर आप अपना फेसबुक चला रहे हैं तो उस पर आप जो भी कर रहे हैं जैसे कौन सी पोस्ट लाइक कर रहे हैं कमेंट कर रहे हैं या शेयर कर रहे हैं कौन सा पेज लाइक कर रहे हैं किस ग्रुप में आप ऐड हैं यह सारा का सारा फेसबुक के पास डाटा रहता है साथ में ही आपने अपनी प्रोफाइल पर जो भी डाल रखा है जो भी डिटेल्स भर रखी है वह सारे भी फेसबुक के पास बैकअप में रहती है जिसे देख कर फेसबुक पता लगा सकता है कि आप कहां रहते हो आप कैसे इंसान हो या तक कि आप की आदत और आईडेंटिटी सारी चीज वह जान सकता है ।
- आपके बारे में पूरी डिटेल जो आपके प्रोफाइल अकाउंट में है
- फेसबुक पर आपने अकाउंट बनाया उस दिन से अभी तक आपने जो भी किया है फेसबुक पर उसका सारा डाटा उसके पास है
- कब कहां कितने बजे कितनी देर तक अपने फेसबुक का इस्तेमाल किया
- आप किससे क्या चैट करते हैं वह सब
- आप कब कहां गए जीपीएस की मदद से वह ट्रक करता है
- कॉल हिस्ट्री
- फोनबुक
- एसएमएस मैसेजेस
- फेशियल रिकॉग्नाइजेशन डाटा जिसकी मदद से वह आपको कहीं भी कैसे भी पहचान सकता है
- इंस्टॉल्ड एप्स
और भी बहुत सारी जानकारी है जो फेसबुक अपने डेटा में रखता है पर आपको पता नहीं होता
फेसबुक एक ऐसी चीज बन चुकी है जो उस आदमी से बेहतर जो फेसबुक चलाता है खुद फेसबुक को ही पता होता है कि वह क्या है और वह कैसा इंसान है और उस इंसान को नहीं जो फेसबुक चलाता है
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें अपवोट करें और फॉलो भी करें
आपका ललित)-
Comments
Post a Comment