मैं अपने ब्लॉग पर ज्यादा व्यूज़ और ट्रैफिक कैसे ला सकता हूँ?

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए दो तरीका है -
  1. एक ये है की आप Paid Advertising करो।
  2. दूसरा ये है की आप SEO करके lifetime उसमें फ्री ट्रैफिक generate करो।
paid advertising के लिए आप Facebook Advertising Network को Use कर सकते हो या फिर Google Advertising को भी use कर सकते हो। ये तो हो गया पैसा लगाने की बात।
आपको हर दिन का कमसे कम 100 रूपए लगाना पड़ेगा तभी आपके Website पर कुछ लोग आएंगे। लेकिन इसका disadvantage ये है की जब आप Advertising करना बंद कर दोगे तो आपके website पर traffic आना बंद हो जायेगा।
इससे अच्छा तो ये है आप कुछ time मेहनत करके SEO सीख लो और उसके बाद उसको अपने Website/Blog में implement करो, और इससे आप लाखो ट्रैफिक free में ला सकते हो।
तो इस Post पर बहुत सारे ऐसे Free Ways बताया है Website Traffic Increase करने के लिए और कुछ है जो आपको थोड़ा पैसा दे कर आप भर भर के Traffic ला सकते है वो सभी Points मैंने आपको Details में बताया है की आपको क्या करना है।
अगर आप एक नए Blogger है तो SEO in Hindi - 21 Free Ways to Increase Website Traffic को अगर आप regular बेसिस पर हर अपने Article के लिए Follow करने लग गए ना,
तो देखना दोस्त, सिर्फ 3-6 months में आप इतना Traffic लाओगे की आप संभल ही नहीं पाओगे।
सिर्फ 3-6 months इसको follow करो।
या अगर आप Existing Blogger भी हो तो भी आप इन 21 Free/Paid Ways को follow करो, तो आपका blog definetly Google में First Page पर Rank करेगा ही करेगा।
ये 21 वो Tips है जो मैंने Follow करके अपने Blog में बहुत ज्यादा मतलब जैसे पहले मेरा Daily का Traffic था 40-60 Views, लेकिन सभी Tips को Follow करने के बाद 1000 Views/Day आता है। इससे भी ज्यादा आता है।
तो आप समझ गए होंगे मैं कैसा Tips बताने वाला हूँ।
तो आइये जानते है वो SEO in Hindi - 21 Tips How can I drive traffic to my website 2019? करने के लिए -
1. Do On-Page SEO.
2. Create Extraordinary/Curious Headline/Title.
3. Do Social Media Marketing. (Free/Paid Way)
4. Write Your Blog for One Person.
5. Answer Q&A Sites.
6. Join Discussion Forums & Review Sites.
7. Join Offline Meetups. (Paid Way)
8. Freebies Gift.
9. Build Community.
10. Check Website/Blog Loading Time.
11. Refurbish Old Content/Article/Post.
12. Run Facebook Advertisement. (Paid Way)
13. Guest Blogging (Free/Paid Way)
14. Create Content on Hot & Trending Topic
15. Have Social Sharing Button
16. Make Videos
17. Publish Other Person Interviews on Your Blog
18. Homepage Merchandise
19. Update Signature
20. Consistency
21. Create Question Based Blog/Content.
इन सभी way के बारे में detail में जानना है तो ये पढ़े - 21 Simple Free Ways to Increase Website Traffic detail explained in hindi

Comments