फेसबुक से कैसे पैसे कमाए?

Facebook से कमाई करने के लिए हमे क्या करना होगा?
यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1) सबसे पहले एक नया facebook account बनाये
2) अब आपको एक pageबनान होगा
3) फिर आपको नीचे दी गयी category में से किसी एक को चुनना होगा
4) फिर अपनी सारी information भर के create page पर क्लिक करे
5) उसके बाद आप अपने profile पर photo और cover photo add करें
6) अब अपने page की सारी details add करदे
7) अब जितना हो सके अपने page को उतना शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा like अपने page पर लाएं
8) आप अपने friends को भी बोल सकते है कि वो भी आपके page को और आगे share करें
9) अब जिस चीज़ से आपका page related हैस उसकी photo और जानकारी वहां पर share करें
10) रोज़ अपने page पर 2-3 posts कम से कम शेयर करें । ऐसे regular posts डालने से आपका page trend करने लगेगा ।
11) इससे आपके like और ज्यादा बढ़ने लगेंगे
12) अगर कोई आपके page को लाइक करता है तो यह उसके दोस्तों को भी दिखेगा जिससे वो भी आपके पेज को like करेंगे
13) एक बार आपके page पर 10000 से 20000
Like आ गए तो समझ लीजिये आप अच्छा पैसा कमा सकते है1
4) 10000 – 20000 like के बाद like बहुत तेजी से बढ़ने लगते है
अब आप सोच रहे होंगे कि page तो बना लिया अब पैसे कैसे कमाए?
Facebook से कमाने के लिए हम अपने page को 3 तरिके से इस्तेमाल कर सकते है
1) अपने facebook page पर ads डालकर
2) affliate products को promote करके
3) अपने page post बेच कर
ये तीनो चीज़े बहुत ही आसान है, मैं आपको इनके बारे में detail में बताऊंगा।
1) अपने facebook पेज पर ads डालकर:
जब आपके page पर अच्छे खासे likes आ जाये। तब आप अपने पेज पर status में डाल सकते है कि आप अपने page को बेचना चाहते है। ऐसा करने से बहुत सारे buyers आपके page को खरिदने के लिए तैयार हो जाएंगे पर facebook कहता है कि ऐसा करना illegal है क्योंकि कानूनी तौर पर आप किसी पेज के मालिक नहीं है इसलये आप उसे बेच नही सकते । लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस तरिके से बहुत से पैसा कमाते है।
2) Affliates products को प्रोमोट करके:
आपको किसी भी affliate company जैसे कि Amazon और flipkart से जुड़कर उनके products अपने page पर उनकी ads डाल सकते है जिससे लोग आपके पेज से उनके products खरीदेंगे जिससे कुछ commision आपको भी मिलेगा । affliate marketting से हाली में delhi का एक लड़का महीने के 6 से 7 lakh रुपये कमाता है।
3) अपने page पर posts बेच कर:
जैसे कि किसी को आपके page से अपने किसी product या अपने page की ad करवानी है तो आप उसकी post अपने page पर डालने के उससे पैसे ले सकए है और अगर आपके page पर ज्यादा likes है तो बड़े बड़े brands आपको खुद contact करके अपने products की ad करवाते है।
तो देर किस बात की अभी अपना page बनाये और तैयार हो जाएं facebook पर पैसे कमाने के लिए

Comments