यूट्यूब मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ 3 स्टेप्स फॉलो करने होते है। सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाये। यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करे। यूट्यूब वीडियोस को मोनेटाइज करे। चलिए अब सभी बातो को विस्तार से समझते हैं !
यूट्यूब दुनिया के 98 प्रतिशत लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म है जिसमे मेरे और आपके जैसे व्यक्ति शामिल है. लेकिन दुनिया में 2 प्रतिशत ऐसे व्यक्ति भी है जिनको यूट्यूब पसंद नहीं है और पसंद न होने कि वजह उन्हें भी ज्ञात नहीं है । यूट्यूब के वीडियोस देख कर लोग अपना मनोरंजन करते है और साथ ही साथ उपयोगी जानकारी को समझकर नई चीजों को भी आसानी से सीखते है।यूट्यूब , गूगल के द्वारा बनाया गया है जँहा कोई भी व्यक्ति वीडियो देखने के साथ-साथ गूगल अकाउंट बनाकर मुफ्त में वीडियोस अपलोड भी कर सकता है। यदि आपके द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियोस लोगो को पसंद आएंगे तो आप उससे पैसे भी काम सकते है! गूगल ने यूट्यूब वीडियोस की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए और खराब वीडियोस को यूट्यूब से कम करने के लिए यूट्यूब मोनतीज़ेशन के नियम को कठिन कर दिया है। अब यूट्यूब वीडियोस मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब चैनल पर एक साल में कम से कम 4000 घण्टे वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर का होना जरूरी हैं।अगर आपके वीडियोस उपयोगी और अच्छे है तो आपके वीडियोस लोगो को पंसद आएंगे और आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर होने में अधिक समय नही लगेगा।
सबसे पहले तो आप सोचिये कि गूगल, यूट्यूब पर वीडियो देखने के पैसे नहीं लेता है फिर आखिर यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है? गूगल विज्ञापन करके पैसा कमाता है और यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए गूगल, वीडियोस में विज्ञापन लगता है। आपने भी ध्यान दिया होगा कि जब भी हम यूट्यूब पर वीडियोस देखते है तो वीडियोस की शुरुआत में और कही-कही वीडियो केे बीच में विज्ञापन दिखाई जाती है। यदि विज्ञापन हमारे काम का नही होता है तो हम विज्ञापन को स्किप कर देते है। लेकिन कुछ बार विज्ञापन हमारे काम का होता है तो हम विज्ञापन पर क्लिक करके उसके बारे में जानने की कोसिस करते है।
इन्ही विज्ञापन को लोगो को दिखाने का पैसा गूगल को विज्ञापन करने वालो से मिलता है जिसका 40% से 60% प्रतिशत हिस्सा यूट्यूब , वीडियो के मालिक मतलब हम जैसे लोगो को देता है। गूगल इस पूरी प्रोसेस सफल बनाने के लिए तीन वेब्सीटेस ( गूगल एड्स , एडसेन्स , और यूट्यूब ) का उपयोग करता है। जहाँ गूगल , गूगल एड्स के द्वारा अद्वेर्तिज़र्स से विज्ञापन और पैसे लेता है और एडसेन्स के द्वारा विज्ञापन को यूट्यूब वीडियोस पर लगता है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया काम सॉफ्टवेयर की मदद से आटोमेटिक होता है।
सभी यूटुबेर्स का पैसे कमाने का सबसे अच्छा और पहला तरीका एडसेन्स है। यूट्यूब के द्वारा एडसेन्स से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना होता हैं। गूगल ने यूट्यूब वीडियोस की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए और खराब वीडियोस को यूट्यूब से कम करने के लिए यूट्यूब मोनतीज़ेशन के नियम को कठिन कर दिया है। अब यूट्यूब वीडियोस मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब चैनल पर एक साल में कम से कम 4000 घण्टे वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर का होना जरूरी हैं।
ऐसे बेहतरीन जवाबो के लिए फॉलो करना न भूले !

Comments