हर blogger चाहता है की उसकी website google में rank करे जिसके लिए उसे SEO करने से ही काम नहीं चलता उसे back link भी बनाना है क्युकी जितनी ज्यादा बेक लिंक आपकी site पर होगी आपकी website की रैंक भी उतनी ज्यादा अच्छी होगी
बेक लिंक पाने के तरीके
सबसे पहले ये जान लेते है की बेक लिंक क्या होती है – back link एक website से दुसरी वेबसाइट के ऊपर लगे हुई hyper link को कहते है आपने बहुत सी site पर होगा जब लोग उस पोस्ट पर comment करते है
तो वह पर एक लिंक होता है जो या तो comment करने वाले के नाम में या और कही भी हो सकता है जो दिखाई नहीं देता लेकिन जब हम उस पर click करते है तो दुसरी website पर पहुच जाते है ये सबसे अच्छा example है बेक लिंक का
Types of Back Links
बेक लिंक दो तरह की होती है पहली no follow backlink और दुसरी Do follow backlink- सबसे पहली वाली जो no follow बेक लिंक है उससे हमे न के बराबर traffic नहीं मिलता है
और जो दुसरी Do follow बेक लिंक है उससे हमे traffic भी मिलता है और हमारे पोस्ट की rank भी बडती जाती है अब तो आप समझ गए होगे की हमारे लिए do follow लिंक कितने काम की है तो चलिए जानते है केसे हम बेक लिंक बना सकते है
high quality back links kaise banaye बहुत से तरीके है आप जिनकी मदद से आप समझ जायंगे की
1 ) सबसे आसन तरीका तो है की आप दुसरे ब्लॉग पोस्ट पर comment करे क्युकी उसमे आपका नाम आपकी website का नाम और email address डालना पड़ता है जिससे भी आपको एक do follow backlink मिल जाती है social media पर अपनी पोस्ट का लिंक add करके भी do follow लिंक प्राप्त कर सकते है
2 ) guest post भी एक अच्छा आप्शन है बेक लिंक पाने का बहुत सी ऐसे website है जो guest पोस्ट को allow करते है
3 ) Directory submition पर अपने blog पोस्ट को submit करे वहा पर website की लिस्ट होती है जहा से आपको बहुत सारी backlink मिल जाती है
4) बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहा पर question and answer किये जाते है जेसे yahoo का एक बहुत फेमस फोरम है उस पर जा कर आप सवाल या question कर सकते है और अपने website का लिंक लगा कर backlinks बना सकते है
high quality back links kaise banaye
5 ) Quora भी एक question and answer का फेमस फोरम है उस पर जा कर आप सवाल या question high quality back links kaise banayeकर सकते है और अपने website का लिंक लगा कर backlinks बना सकते है और बहुत बढ़िया traffic पा सकते है
6 ) सबसे ज्यादा और अच्छा तरीका तो ये है की आप एक बढ़िया content लिखे तो आपको high quality back links kaise banaye जानने की जरुरत ही नहीं होगी क्युकी आपका articals अगर visitors पसंद करंगे तो वो आपकी पोस्ट को social media पर share जरुर करेंगे और आपका traffic ऐसे ही बड जायेगा
Write for other Blogs :
यदि आपका blog new है या उस पर organic traffic की कमी है, जिसकी वजह backlinks का न होना है तो आप किसी other niche related blog के लिए guest posting करके backlink बना सकते हैं। वैसे इस method को लगभग सभी जानते हैं। लेकिन सायद ये बहुत ही कम bloggers जानते होंगे कि वो किस प्रकार के blogs के लिए article लिख सकते हैं। इसलिए निचे दिए गए points को हमेशा mind में रखें –
- जिस blog को आपने guest post करने के लिए select किया है उसकी Domain authority और Page authority (PA, DA) अच्छी होनी चाहिए।
- आप जिस blog के लिए post करने जा रहे हैं उसका blog niche (subject) आपके ब्लॉग niche से related होना बहुत important है।
- Guest posting के लिए select किये गए blog owner से contact करके जरुर जान लें कि वो आपको Doffolow link देगा या Nofollow. यदि वो Doffolow link देता है तो ही आपको उस blog के लिए article लिखना चाहिए।
- अपनी guest post में link back पाने के लिए good anchor text (keyword) का उपयोग करना चाहिए।
तो इस प्रकार अपनी site के लिए other website पर article लिखकर high quality backlinks प्राप्त कर सकते हैं।
अब तो आप समझ गए होगे की high quality back links kaise banaye वेबसाइट के लिए दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो Upvote जरुर करे
Comments
Post a Comment