अपनी वेबसाइट को बेचकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

अपनी वेबसाइट को बेचकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
देखिए अगर आपके पास एक अच्छी Website है, जिस पर अच्छा ख़ासा traffic आता है तो आप उसे बड़ी आसानी से बेच सकते है| internet पर कई सारी दूसरी वेबसाइट मौझुद है जो Site बेचने और खरीदने का काम करती है| पर
अगर आपके पास वाकई एक अच्छे traffic वाली Website है तो आप उसे क्यों बेच रहे है| मेरा मतलब है की आप उससे भविष्य में करोड़पति भी बन सकते है| यह बात मत भूलिएगा की दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine और सबसे बड़ी कंपनी Google ने अगर 2002 में अपने आपको Yahoo को बेच दिया होता तो आज वे इस मुकाम पर नहीं होते और ना ही हमें इतना बेहतर Search Engine मिल पाता|
कोई भी चीज धीरे धीरे बढती है पर एक समय के बाद वो सारी हदे पार कर जाती है और आप सोचते है की यह कैसे हो गया| मेरी मानिए Website को बेचना घाटे का सौदा हो सकता है, तो उसे ना बेचे|
लेकिन ये सिर्फि मेरी राय है जो मायने नहीं रखती, मायने तो आपकी सोच रखती है| जिसमे अगर आपको लगता है की आप इसे अब संभाल नहीं पाएगे और इसका आगे कोई स्कोप नहीं है तो फिर आप यहाँ बेच सकते है -

धन्यवाद|

Comments