यूट्यूब चैनल को आप adsense से monetize कर सकते हैं | लेकिन यूट्यूब ने monetization के नियम को काफी सख्त बनाने में लगा हुआ है |
अपने यूट्यूब चैनल को monetize करने के लिए आप क्रिएटर स्टूडियो में जाएं, वहां आपको चैनल के अंदर monetization का ऑप्शन मिलेगा | जैसा ऊपर के चित्र में दिखाई दे रही है |
अब आपको यहां Adsense k लिए रिक्वेस्ट करेंगे और चैनल monetization के लिए रिक्वेस्ट देंगे | आपके रिक्वेस्ट तब तक स्वीकार नहीं होगा जब तक आपके कुल subscribers की संख्या 1000 और कुल वॉच अवर 4000 घंटे ना हो जाएं | और इसके लिए यूट्यूब आपको 12 महीने का समय देता है | अर्थात अंतिम 12 महीने में आपके 1000 subscribers और 4000 वॉच अवर होना चाहिए |
Comments
Post a Comment