यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आप मुझे क्या सलाह देंगे?

  1. आप चैनल का नाम ऐसा रखे जो किसीने न रखा हो।
  2. किसी की भी copy वीडियो न बनाये
  3. Monetization के लिए पहले अप्लाई न करे जब आपका 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर हो जाये तभी AdSense पार्टनरशिप करे।
  4. अपना एकदम यूनिक कंटेंट बनाये।
  5. किसी से भी प्रमोशन के लिए या फिर फीचर करने के लिए न कहे, हां आप अपना ad चला सकते है।
  6. Whatsapp status वाली वीडियो न बनाये।
  7. एक बार बनाये तो फिर क्विट न करे क्या पता कब कौन सी वीडियो वायरल हो जाये।
  8. चैनल बनाने से पहले आपके पास 30 वीडियो होनी चाहिए ताकि आपकी अगली वीडियो आने में बिलकुल भी देरी न हो ।
    1. यदि आपके पास पहले से ही 30 वीडियो होंगी तो आप जल्दी जल्दी वीडियो अपलोड कर पाएंगे । इकठ्ठा न अपलोड करे ।
      1. एक एक वीडियो को चार चार दिनों बाद अपलोड करे ताकि यूट्यूब को लगे की आप वाक़ई यूट्यूब में इंट्रेस है क्योकि यूट्यूब का एल्गोरिथ्म ही ऐसा है की यदि आप ऐसा करते है तो वो नए क्रिएटर्स को सपोर्ट करता है ।

Comments