आपने अच्छा सवाल किया है,
हम आपको बता दे कि आप ब्लॉगिंग को अपना कैरियर नही बना सकते। कुछ लोगो को यह बात खटक सकती है लेकिन मैं उनसे यही अनुरोध करूंगा कि इस जवाब को पूरा पढ़े और खुद को उस जगह पर रखकर सोचे तो आपको समझ मे आएगा कि मैं क्यों कह रहा हु की ब्लॉगिंग कैरियर नही है।
सबसे पहले यह कहना चाहूंगा कि आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो में इन्फॉर्मेशन देखना पसंद करते हैं। जहाँ ब्लॉगिंग एक जमाने मे बोहत पॉपुलर विकल्प हुआ करता था वहाँ आज बड़े बड़े प्लेटफार्म आ चुके है जहाँ हर सवाल का जवाब वीडियो के माध्यम से ठीक से समझाया जाता है।
दूसरी बात यह है कि कई ऐसे जलने वाले लोग होते है जो जान बूझकर ads पर बार बार क्लिक करते है ताकि हमारा एडसेंस एकाउंट सस्पेंड हो सके। और मैं यह सिर्फ बोल नही रहा हु बल्कि मैं अनुभव से बोल रहा हु क्योंकि मेरा खुद का एडसेंस एकाउंट 2 बार सस्पेंड हो चुका था। क्योंकि मेरा ब्लॉग Blogger पर था और जब एडसेंस को ईमेल भेजा तो उस इंसान ने दूसरे मोबाइल से क्लिक करना स्टार्ट किया जिसकी वजह से मेरा एडसेंस एकाउंट फिर एक बार सस्पेंड हुआ था।
अब आप ही बताए कि ब्लॉगिंग को कैरियर के विकल्प कैसे बनाया जाए। जहाँ एक बार एडसेंस सस्पेंड होता है वहा पर 28 दिनों तक wait करना पड़ता है। ऐसे में घर कैसे चला सकते है।
यदि किसी को मेरा जवाब बुरा लगा हो तो मैं क्षमा मांगता हूं।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment