भारत के शीर्ष 10 यूट्यूबर्स कौन हैं?

भारत के शीर्ष 10 यूट्यूबर की लिस्ट मैंने नीचे दे रखी है,हालांकि ये समय-समय पर ऊपर-नीचे होते रहते हैं,लेकिन शीर्ष 10 में लगभग यही बने रहते हैं-
1.अमित भड़ाना
चैनल सब्सक्राइबर-16.6 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
2.भुवन बाम (बी बी की वाइन्स)
सब्सक्राइबर-15.1 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
3.आशीष चंचलानी
सब्सक्राइबर-14.3 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
4.गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरूजी)
सब्सक्राइबर-14.1 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
5.संदीप माहेश्वरी
सब्सक्राइबर-12.2 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
6.राजेश कुमार (फेक्ट टेक्ज)
सब्सक्राइबर-11 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
7.डाॅ विवेक बिन्द्रा
सब्सक्राइबर-9.72 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
8.राउंड टू हेल
सब्सक्राइबर-9.7 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
9.अजय नागर(केरी मिनाटी)
सब्सक्राइबर-8.15 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
10.मेक जोक ऑफ
सब्सक्राइबर-6.8 मिलियन (मेरे लिखे जाने तक)
तस्वीर स्त्रोत-गूगल,यूट्यूब
जानकारी सही और अच्छी लगती हो तो शेयर करके दूसरों तक भी पहुंचाए एवं अपवोट जरूर करें।
ज्यादा और अच्छी जानकारी के लिये आप हमें कोरा पर फाॅलो कर सकते हैं और हमें यूट्यूब (search to research) चैनल पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
धन्यवाद

Comments